आईएसआईएस से प्रेरित तीन लोग गिरफ्तार, एनसीआर-उप्र में हमले की थी साजिश: दिल्ली पुलिस

आईएसआईएस से प्रेरित तीन लोग गिरफ्तार, एनसीआर-उप्र में हमले की थी साजिश: दिल्ली पुलिस

आतंकी संगठन आईएस

नई दिल्ली/भाषा। गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने आईएसआईएस से प्रेरित तीन लोगों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक ये तीनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र या उत्तर प्रदेश में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के वजीराबाद इलाके में मुठभेड़ के बाद इन तीनों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक संदिग्धों की पहचान ख्वाजा मोइद्दीन (52), अब्दुल समद (28) और सैयद अली नवाज (32) के तौर पर हुई।

About The Author: Dakshin Bharat