खाड़ी में तनाव का असर, लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

खाड़ी में तनाव का असर, लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली/भाषा। अमेरिका के हमले में ईरान के शीर्ष जनरल के मारे जाने के बाद पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई। इस घटनाक्रम के बाद तेल संपन्न पश्चिम एशिया में संघर्ष की आशंका छिड़ गई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, रविवार को पेट्रोल का खुदरा दाम नौ पैसे और डीजल का 11 पैसे बढ़ गया। दिल्ली में अब पेट्रोल 75.54 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यह इसका एक साल से अधिक का उच्च स्तर है। वहीं डीजल की कीमत अब 68.51 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

अमेरिकी हमले में कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में मिला जुला रुख है। वहीं कच्चे तेल के दाम इसके बाद तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ चुके हैं और सप्ताहांत के अवकाश के बाद कच्चे तेल के बाजार सोमवार को फिर खुलेंगे।

About The Author: Dakshin Bharat