नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी में लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास परिसर में सोमवार शाम को आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।
पीएमओ ने एक ट्वीट कर बताया कि नौ लोक कल्याण मार्ग पर शॉर्ट सर्किट के चलते एसपीजी के रिसेप्शन एरिया में मामूली आग लगी थी। इससे प्रधानमंत्री मोदी का आवास और कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ। जिस समय यह ट्वीट किया गया, आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आग बुझाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसके अलावा चार एंबुलेंस भी वहां मौजूद रहीं।
जब आग लगने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंची तो उन्हें प्रधानमंत्री की फिक्र हुई। हालांकि, पीएमओ ने स्पष्ट कर दिया कि इस घटना से प्रधानमंत्री का आवास और कार्यालय प्रभावित नहीं हुआ है, तो सबने राहत की सांस ली।