नई दिल्ली/भाषा। निर्भया की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी के सामूहिक बलात्कार और हत्या के दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने तक लड़ाई जारी रखेंगी। दिल्ली की अदालत ने दोषियों के डेथ वारंट पर अमल को शुक्रवार को टाल दिया, जिसके तुरंत बाद उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी।
निर्भया की मां ने पत्रकारों से कहा कि उनकी उम्मीदें टूट चुकी हैं लेकिन वह लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, इन दरिंदों को जीने का कोई अधिकार नहीं है। हम व्यवस्था से निराश होते जा रहे हैं। दोषियों को फांसी दिए जाने तक लड़ाई जारी रखूंगी।
दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चारों दोषियों पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा, अक्षय कुमार और मुकेश कुमार सिंह के डेथ वारंट पर अमल को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र राणा ने फांसी पर रोक लगाने की दोषियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया। दोषियों की फांसी एक फरवरी को मुकर्रर की गई थी।