निर्भया मामला: दोषी अक्षय कुमार ने उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की

निर्भया मामला: दोषी अक्षय कुमार ने उच्चतम न्यायालय में सुधारात्मक याचिका दायर की

निर्भया मामले में दोषी अक्षय कुमार

नई दिल्ली/भाषा। निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पाए चार दोषियों में से एक, अक्षय कुमार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख करते हुए सुधारात्मक याचिका दायर की।

दोषी अक्षय कुमार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने बुधवार को सुधारात्मक याचिका दायर की तथा उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री ने याचिका के साथ कुछ और दस्तावेज मांगे हैं।

सिंह ने बताया, मैंने आज सुधारात्मक याचिका के साथ उच्चतम न्यायालय की रजिस्ट्री का रुख किया। रजिस्ट्री ने मुझसे याचिका के साथ कुछ अतिरिक्त दस्तावेज मांगे हैं और मैं औपचारिकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में हूं।

About The Author: Dakshin Bharat