निर्भया मामला: दोषी मुकेश ने दया याचिका अस्वीकृत करने के खिलाफ तत्काल सुनवाई की मांग की

निर्भया मामला: दोषी मुकेश ने दया याचिका अस्वीकृत करने के खिलाफ तत्काल सुनवाई की मांग की

निर्भया मामले में दोषी मुकेश

नई दिल्ली/भाषा। निर्भया मामले के दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया और अपनी दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने के विरोध में अपील पर तत्काल सुनवाई की मांग की।

गौरतलब है कि 2012 में पैरामेडिकल की छात्रा का सामूहिक बलात्कार हुआ था और उसे बस से फेंक दिया गया था। घटना के कुछ दिन बाद छात्रा की मौत हो गई थी। मुकेश (32) की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को खारिज कर दी थी।

प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की पीठ ने कहा, अगर किसी को फांसी दी जाने वाली है तो इससे अधिक आवश्यक कुछ और हो ही नहीं सकता। साथ ही उन्होंने कुमार के वकील को शीर्ष अदालत के सक्षम अधिकारी से संपर्क करने को कहा।

पीठ में न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी थे। गौरतलब है कि निर्भया मामले के चारों दोषियों को एक फरवरी को सुबह छह बजे फांसी दी जानी है।

उच्चतम न्यायालय द्वारा मुकेश की दोषसिद्धि और मौत की सजा के खिलाफ दायर सुधारात्मक याचिका खारिज करने के बाद सिंह ने दया याचिका दायर की थी।

About The Author: Dakshin Bharat