दिल्ली: जाफराबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

दिल्ली: जाफराबाद में सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान झड़प, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

मौजपुर इलाके में इकट्ठे हुए लोग। यहां पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। तस्वीर: एएनआई।

नई दिल्ली/भाषा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में रविवार शाम दो समूहों के बीच झड़प हो गई। बीती रात से यहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हैं।

जाफराबाद से सटे मौजपुर में दो समूहों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के निकट सैकड़ों सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों ने सीलमपुर, मौजपुर और यमुना विहार को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था, जिसके बाद से इलाके में तनाव है।

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद करने पड़े। इलाके में भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात है।

About The Author: Dakshin Bharat