वीडियो: इत्र के डिब्बों में छुपाकर ले जा रहा था 42 लाख की विदेशी मुद्रा, सीआईएसएफ ने दबोचा

वीडियो: इत्र के डिब्बों में छुपाकर ले जा रहा था 42 लाख की विदेशी मुद्रा, सीआईएसएफ ने दबोचा

तस्करी कर विदेश ले जाई जा रही मुद्रा को बरामद करते हुए अधिकारी

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने दिल्ली हवाईअड्डे पर इत्र के डिब्बों में छुपाकर रखी 42 लाख रुपए से अधिक की विदेशी मुद्रा बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

उन्होंने बताया कि दिल्ली निवासी मोहम्मद अर्शी (40) से यह मुद्रा बरामद की गई जब वह रविवार दोपहर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया की उड़ान से दुबई जाने वाला था। यात्री का व्यवहार संदिग्ध लगने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसकी जांच की।

https://platform.twitter.com/widgets.js

अधिकारी ने बताया कि जांच में उसके पास से 1,97,500 सऊदी रियाल और 2,000 कुवैती दीनार मिले जिनका मूल्य लगभग 42.35 लाख रुपए है। आगे की जांच के लिए उसे सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया गया।

About The Author: Dakshin Bharat