निर्भया की मां ने कहा- 20 मार्च को हमारे जीवन का सवेरा होगा

निर्भया की मां ने कहा- 20 मार्च को हमारे जीवन का सवेरा होगा

capital punishment

नई दिल्ली/भाषा। निर्भया मामले में चारों दोषियों को मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा 20 मार्च की तारीख निर्धारित किए जाने के बाद उसकी (निर्भया की) मां ने कहा, ‘20 मार्च की सुबह हमारे जीवन का सवेरा होगा।’

निर्भया की मां ने कहा कि दोषियों को फांसी दिए जाने तक संघर्ष जारी रहेगा और उन्होंने उम्मीद जताई कि 20 मार्च फांसी की आखिरी तारीख होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मौका मिला तो वह दोषियों को मरते देखना चाहेंगी।

देवी ने कहा, ‘निर्भया ने मरने के दौरान यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि उन्हें (दोषियों को) ऐसी सजा मिले कि इस तरह का अपराध फिर कभी न हो। यदि मौका मिला तो मैं उन लोगों को मरते देखना चाहूंगी।’

दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में चारों दोषियों को मृत्यु होने तक फांसी पर लटकाने के लिए बृहस्पतिवार को 20 मार्च सुबह साढ़े पांच बजे का समय निर्धारित किया।

दिल्ली सरकार ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा को बताया कि दोषियों ने अपने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है, जिसके बाद अदालत ने फांसी के लिए 20 मार्च की नई तारीख निर्धारित की। दोषियों की फांसी अब तक तीन बार टल चुकी है क्योंकि उन्होंने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया था।

About The Author: Dakshin Bharat