यस बैंक ने शुरू किया कामकाज, सेवाएं अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध

यस बैंक ने शुरू किया कामकाज, सेवाएं अब ग्राहकों के लिए उपलब्ध

मुंबई/भाषा। यस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका कामकाज पहले की तरह शुरू हो गया है और ग्राहकों के लिए उसकी सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।

यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘हमारी बैंक सेवाएं फिर से परिचालन में आ गई हैं। आप हमारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। सहयोग और धैर्य के लिए धन्यवाद।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने पांच मार्च को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी। इसके तहत ग्राहकों को तीन अप्रैल तक अपने खाते से 50,000 रुपए तक निकालने की छूट दी गई थी। सरकार ने पिछले सप्ताह पुनर्गठन योजना को अधिसूचित किया।

About The Author: Dakshin Bharat