कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 84 हुई: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली/भाषा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के सत्यापित मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। इस विषाणु से संक्रमित पाए गए सात व्यक्तियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उनमें पांच उत्तर प्रदेश और एक-एक राजस्थान एवं दिल्ली के थे।’

अधिकारियों ने कहा कि इन 84 लोगों के संपर्क में आए 4,000 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘ईरान से भारतीय यात्रियों को लेकर आ रही महान एअर की उड़ान शनिवार आधी रात को मुम्बई पहुंचेगी। इटली से भारतीय विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया की एक विशेष उड़ान इटली के मिलान भेजी जा रही है।’

https://platform.twitter.com/widgets.js

मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए का मुआवजा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने इसे आपदा घोषित करने का फैसला किया है। अगर इस वायरस के प्रभाव में आए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो परिजन को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रावधानों के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु कोरोना राहत अभियान या उससे जुड़ी गतिविधियों के संचालन के दौरान होती है तो उसके परिजन भी आर्थिक सहायता के पात्र होंगे।

About The Author: Dakshin Bharat