कोविड-19: भाजपा के दो सांसदों ने की सांसद विकास निधि से राशि देने की पहल

कोविड-19: भाजपा के दो सांसदों ने की सांसद विकास निधि से राशि देने की पहल

भारतीय जनता पार्टी

बलिया (उप्र)/भाषा। भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों ने कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए अपनी सांसद विकास निधि से राशि देने की पहल की है।

सलेमपुर से भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने जिलाधिकारी, बलिया को भेजे गए पत्र में कहा है कि देश इस समय कोरोना वायरस महामारी की विभीषिका से जूझ रहा है। उनके अनुसार, इस महामारी की रोकथाम व आवश्यक चिकित्सा उपकरण आदि की खरीद के लिए वह अपनी सांसद विकास निधि से 50 लाख रुपए देते हैं।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी जिलाधिकारी बलिया और गाजीपुर को अलग-अलग भेजे गए पत्र में कहा है कि देश इस समय कोरोना महामारी की विभीषिका से जूझ रहा है।

पत्र के अनुसार, उन्होंने कहा है कि इस महामारी की रोकथाम व आवश्यक चिकित्सा उपकरण आदि की खरीद के लिए वह अपनी सांसद विकास निधि से 35 लाख रुपए देते हैं।

About The Author: Dakshin Bharat