कोरोना से जंग: 5 बजे और शंख, घंटी, तालियों से गूंज उठा हिंदुस्तान

कोरोना से जंग: 5 बजे और शंख, घंटी, तालियों से गूंज उठा हिंदुस्तान

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। रविवार को जैसे ही शाम के पांच बजे, लोग अपने घरों की बालकॉनी में आ गए और उन चिकित्साकर्मियों के सम्मान में तालियां बजाईं जो इस समय कोरोना वायरस से दो-दो हाथ कर रहे हैं। इस दौरान भारत माता के जयकारे लगाए गए और शंख, थाली, घंटी आदि बजाकर चिकित्साकर्मियों के साथ एकजुटता का संदेश दिया गया।

https://platform.twitter.com/widgets.js

कुछ लोग तो इस कार्य के लिए इतने उत्साहित थे कि पांच बजने से पहले ही बालकॉनी में आ गए और थाली बजाने लगे। इस दौरान सबने एकजुटता का संकल्प लेकर उम्मीद जताई कि बहुत जल्द कोरोना को मात मिलेगी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

वहीं, ट्विटर पर ‘5बजे5मिनट’ ट्रेंड करने लगा। लोगों ने अपने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग के दौरान वे सरकार और चिकित्साकर्मियों के साथ हैं। यूजर्स ने लिखा कि पांच बजते ही यह जयघोष इस बात का प्रतीक है कि आम हिंदुस्तानियों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई का बिगुल बजा दिया है और इस महामारी का खात्मा जरूर होगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

About The Author: Dakshin Bharat