नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग अपने घरों में थे, तभी शाम करीब 5.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका केंद्र पूर्वी दिल्ली था और रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.5 थी। अचानक भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए।
https://platform.twitter.com/widgets.js
वहीं कई लोग बालकनी में खड़े हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित पोस्ट डालीं और परिचितों का हालचाल पूछा। ये पंक्तियां लिखे जाने तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।