नई दिल्ली/भाषा। नागर विमानन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि जिन यात्रियों ने तीन मई तक यात्रा करने के लिए लॉकडाउन के प्रथम चरण के दौरान विमान टिकट बुक कराए थे, उन्हें एयरलाइनों से पूरा पैसा वापस मिलेगा और टिकट रद्द होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
दरअसल, कई यात्री सोशल मीडिया पर यह शिकायत कर रहे हैं कि घरेलू एयरलाइनों ने लॉकडाउन के चलते रद्द हो चुकी उड़ानों के लिए नकद में किराए की राशि नहीं देने का फैसला किया है और इसके बजाय उक्त राशि को भविष्य की यात्रा में समायोजित करने का प्रस्ताव कर रखा है।
गौरतलब है कि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया था। इसका दूसरा चरण 15 अप्रैल से तीन मई तक है।