सरकार ने घरेलू, अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगी रोक 3 मई तक बढ़ाई

सरकार ने घरेलू, अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगी रोक 3 मई तक बढ़ाई

नई दिल्ली/भाषा। नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ान सेवाओं पर तीन मई की मध्यरात्रि तक रोक रहेगी।

यह फैसला लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक और बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार की घोषणा के बाद किया गया है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

इससे पहले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमान सेवाओं पर 25 मार्च से 14 अप्रैल तक रोक लगाई गई थी।

मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमानों का परिचालन तीन मई 2020 रात 11 बजकर 59 मिनट तक बंद रहेगा।’

About The Author: Dakshin Bharat