देश में फिर उड़ान भरेंगे यात्री विमान, मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताई तारीख

देश में फिर उड़ान भरेंगे यात्री विमान, मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताई तारीख

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानों के शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा।

बता दें कि देश में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के मद्देनजर 25 मार्च से ही व्यावसायिक यात्री उड़ानें बंद हैं। इस दौरान रक्षा, स्वास्थ्य और राष्ट्रीय महत्व के बेहद जरूरी कार्यों के लिए ही विमानों ने उड़ान भरी।

https://platform.twitter.com/widgets.js

इस संबंध में मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया, ‘घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘सभी हवाईअड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है।’

मंत्री ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय यात्री परिवहन के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) अलग से जारी कर रहा है।

About The Author: Dakshin Bharat