उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री द्वारा की गई विशेष पैकेज की घोषणा का स्वागत किया

उपराष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री द्वारा की गई विशेष पैकेज की घोषणा का स्वागत किया

नई दिल्ली/भाषा। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा का स्वागत किया।

उन्होंने बुधवार को कहा कि महामारी की वजह से पेश आ रहीं चुनौतियों से निपटने में यह पैकेज लंबे समय तक मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ रुपए के वित्तीय पैकेज की घोषणा की थी। नायडू ने ट्विटर पर कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए बड़े सुधार इस वक्त की जरूरत है।’

उपराष्ट्रपति ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि ‘समय से दिया गया यह आर्थिक पैकेज अप्रत्याशित कोविड-19 महामारी की वजह से पेश आ रही चुनौतियों से निपटने में लंबे समय तक मदद करेगा।’

About The Author: Dakshin Bharat