दिल्ली में पकड़े गए आईएस आतंकवादी ने बनाई थी हमले की योजना: पुलिस

दिल्ली में पकड़े गए आईएस आतंकवादी ने बनाई थी हमले की योजना: पुलिस

पुलिस का वाहन.. प्रतीकात्मक चित्र. Photo - PixaBay

नई दिल्ली/भाषा। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी ने राष्ट्रीय राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकी हमले की योजना बनाई थी।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ के पास से दो प्रेशर कुकर आईईडी बरामद हुए हैं। उसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शुक्रवार रात धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड इलाके से गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पीएस कुशवाह ने कहा कि खान ने 15 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी हमले की योजना बनाई थी, लेकिन भारी सुरक्षा इंतजामों के चलते वह ऐसा नहीं कर पाया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि खान पर पिछले वर्ष से नजर रखी जा रही थी। कुशवाह ने कहा, ‘हमारा अभियान पिछले एक वर्ष से चल रहा था।’ उन्होंने कहा कि खान आईएसआईएस आतंकवादियों के संपर्क में था, जिन्होंने उसे भारत में आतंकवादी हमले की योजना बनाने का निर्देश दिया था।

About The Author: Dakshin Bharat