उम्मीद है कि संसद संदेश देगी कि देश हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ खड़ा है: मोदी

उम्मीद है कि संसद संदेश देगी कि देश हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ खड़ा है: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विश्वास जताया कि संसद एक स्वर में यह संदेश देगी कि वह हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को दिए अपने बयान में मोदी ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे सीमा गतिरोध के स्पष्ट संदर्भ में कहा कि भारतीय सैनिक कठिन पहाड़ी इलाकों में बहादुरी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संसद में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी, जितनी चर्चा होगी, उतना ही अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि सभी सांसद सामूहिक रूप से कई विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।’

कोविड महामारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संसद सत्र विशेष परिस्थितियों में आयोजित किया जा रहा है और सांसदों ने कोविड काल में अपनी ड्यूटी करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सभी उपाय अपनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वायरस का टीका मिलने तक कोई ‘ढिलाई’ नहीं बरती जा सकती है।

About The Author: Dakshin Bharat