नई दिल्ली/भाषा। कोविड-19 महामारी के कारण दो बार स्थगित किए जाने के बाद इस महीने के शुरू में आयोजित की गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- मेन में राष्ट्रीय राजधानी के पांच लड़कों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
जेईई-मेन के नतीजे शुक्रवार देर रात घोषित किए गए। दिल्ली में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वालों में चिराग फलोर, गुरकिरत सिंह, लक्ष्य गुप्ता, निशांत अग्रवाल और तुषार सेठी शामिल हैं। वे उन 24 छात्रों में शामिल हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया।
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान कोविड-19 महामारी के मद्देनजर व्यापक एहतियात बरते गए थे और सामाजिक दूरी के नियमों का भी कड़ाई से पालन कराया गया।
आईआईटी, एनआईटी, केंद्र द्वारा वित्त पोषित प्रौद्योगिकी संस्थानों (सीएफटीआई) में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होने वाली जेईई-मेन्स परीक्षा के लिए कुल 8.58 लाख प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था, हालांकि इनमें से सिर्फ 74 प्रतिशत ही परीक्षा में शामिल हुए।
जेईई-मेन्स पेपर-1 और पेपर-2 के नतीजों के आधार पर, शीर्ष 2.45 लाख प्रतिभागी जेईई-एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्ह होंगे। जेईई-एडवांस देश के 23 प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा है। जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होनी निर्धारित है।