नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल और पुड्डुचेरी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार, मतगणना के दौरान या बाद विजय जुलूसों पर रोक लगा दी गई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने से रोका जाए। फैसला ऐसे समय में लिया है जब मद्रास उच्च न्यायालय ने आयोग अधिकारियों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए फटकार लगाई थी। उक्त राज्यों में 2 मई को मतगणना होनी है।
वहीं, भाजपा ने चुनाव आयोग के इस फैसले का स्वागत किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘मैं चुनावी जीत के जश्न समारोहों और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के भारत के निर्वाचन आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं। मैंने भाजपा की सभी प्रदेश इकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जी-जान से जुटे हैं।’