महामारी को परास्त करने के लिए वायुसेना भी मैदान में, बखूबी संभाल रही मोर्चा

महामारी को परास्त करने के लिए वायुसेना भी मैदान में, बखूबी संभाल रही मोर्चा

फोटो स्रोतः पीआईबी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करते हुए भारतीय वायुसेना भी बखूबी मोर्चा संभाले हुए है। इसी क्रम में वह देश के विभिन्न भागों से ऑक्सीजन कंटेनर, सिलेंडर, दवाइयां और कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाला साजो-सामान एयरलिफ्ट कर रही है।

वायुसेना ने बताया कि इस कार्य में उसके परिवहन विमानों के साथ ही हेलीकॉप्टर भी लगे हुए हैं। परिवहन विमान सी-17, सी-130जे, आईएल-76, एएन-32 और एवरो आकाश में गर्जना करते हुए मुस्तैदी से अपने काम में जुटे हैं। इनके जरिए दिल्ली, कोच्चि, मुंबई, विशाखापट्टनम और बेंगलूरु में दवाइयां, उपकरण और चिकित्सा स्टाफ को एयरलिफ्ट किया गया है।

वायुसेना ने बताया कि उसके सी-17 और आईएल-76 विमानों से ऑक्सीजन वितरण में तेजी आई है और देशभर के फिलिंग स्टेशनों तक खाली ऑक्सीजन टैंकरों को पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है।

वहीं, सी-17 और आईएल-76 ने लेह में अतिरिक्त कोविड टेस्ट सुविधा स्थापित करने के लिए जरूरी सामग्री पहुंचाई है। वायुसेना के विमान और हेलीकॉप्टर हमेशा तैयार हैं।

About The Author: Dakshin Bharat