नई दिल्ली/दक्षिण भारत। नई गोपनीयता नीति की जांच मामले में फेसबुक और वॉट्सऐप को दिल्ली उच्च न्यायालय से झटका लगा है। उनकी याचिकाएं खारिज कर दी गई हैं।
ये याचिकाएं नई गोपनीयता नीति की जांच करने के मामले में भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के आदेश के खिलाफ दायर की गई थीं।
इस पर टिप्पणी करते हुए न्यायमूर्ति नवीन चावला ने कहा कि सीसीआई के लिए वॉट्सऐप की नई गोपनीयता नीति के खिलाफ उच्चतम न्यायालय और दिल्ली उच्च न्यायालय में दायर याचिकाओं के परिणाम की प्रतीक्षा करना ‘विवेकपूर्ण’ होगा लेकिन ऐसा नहीं करने से नियामक का आदेश ‘विकृत’ या ‘अधिकार क्षेत्र को कम करने वाला’ नहीं होगा।
उच्च न्यायालय ने कहा कि उसे फेसबुक और वॉट्सऐप की याचिकाओं में कुछ भी सुनवाई योग्य नहीं दिखा।