नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री के संबोधन पर देशभर की नजर है। इससे पहले, मंगलवार को उनके कार्यालय की ओर से सूचना दी गई थी कि प्रधानमंत्री रात 8.45 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। वे अपने संबोधन में क्या कह रहे हैं, यहां सुनिए। कृपया कोरोना महामारी संबंधी सावधानियों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अफवाहों के प्रसार से बचें। सिर्फ आधिकारिक सूचना पर विश्वास करें।