दिल्ली में सोमवार रात से अगले सोमवार तक छह दिन का लॉकडाउन

दिल्ली में सोमवार रात से अगले सोमवार तक छह दिन का लॉकडाउन

कोरोना को परास्त करने के लिए स्वच्छता एवं सावधानी का पालन करना जरूरी है। फोटो स्रोत: PixaBay

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, इसके मद्देनजर यहां सोमवार रात से अगले सोमवार तक छह दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि सोमवार रात को दस बजे से लेकर अगले सोमवार को तड़के पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

यहां ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में बीते कुछ दिन से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 25,500 के लगभग बनी हुई है। इससे स्वास्थ्य प्रणाली पर भार बहुत बढ़ गया है।

उन्होंने बताया कि दवा, बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन की गंभीर कमी है। इस तरह स्वास्थ्य प्रणाली को ध्वस्त होने से बचाने के लिए लॉकडाउन लगाना जरूरी है। चूंकि कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अवधि में आवश्यक सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी। विवाह समारोह में शामिल होने के लिए विशेष पास जारी किए जाएंगे और केवल 50 लोगों को इसकी इजाजत होगी।

About The Author: Dakshin Bharat