नई दिल्ली/दक्षिण भारत। आयकर विभाग ने अपने करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फैसला किया है। इसके तहत नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल पेश किया जाएगा। ऐसा अगले महीने की शुरुआत में हो सकेगा। इस पोर्टल का इस्तेमाल आईटीआर दाखिल करने और कर संबंधी अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, नया पोर्टल करदाताओं के लिए ज्यादा सुविधाजनक होगा। इसकी तैयारी के कारण वर्तमान पोर्टल एक से छह जून तक बंद रखा जाएगा। इस संबंध में जारी एक आदेश में कहा गया है कि जब पुराने से नए पोर्टल में जाने का कार्य संपन्न हो जाएगा तो नया पोर्टल सात जून तक शुरू कर दिया जाएगा।
उक्त आदेश में अधिकारियों से कहा गया है कि जब वे कोई भी सुनवाई या शिकायत के निपटारे को लेकर तारीख तय करें तो वह 10 जून के बाद की हो। ऐसा इसलिए ताकि करदाता नए सिस्टम से भलीभांति परिचित हो जाएं।