नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है।
पीएमओ ने एक ट्वीट कर बताया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जून को शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’
गौरतलब है कि कोरोना महामारी से उपजे हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री कई अवसर पर राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं। वे इस दौरान कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए देशवासियों से सावधानी बरतने की अपील कर चुके हैं।