मेक इन इंडिया के नाम पर चल रहे फर्जी वेबसाइटें

मेक इन इंडिया के नाम पर चल रहे फर्जी वेबसाइटें

पुणे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’’ अभियान के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में पुणे पुलिस के साइबर सेल ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन चारों आरोपियों ने देशभर के करीब २५ हजार लोगों से करो़डों रुपए ठगे हैं। चार में तीन आरोपी रुपेश अरविंद, संदीप लोखेंडे और परशुराम तांबे मुंबई के हैं जबकि भावीन जोशी गुजरात का रहने वाला है। ठगी का यह मामला तब सामने आया जब पुणे निवासी दो लोगों ने पुलिस को इस बारे में शिकायत दी।डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुधीर ने बताया कि मुंबई निवासी तीनों आरोपी दसवीं पास है और इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’’ अभियान का नाम इस्तेमाल करते हुए कई फर्जी वेबसाइट्स बनाकर लोगों को ठगा है। इस काम में उनका साथ गुजरात निवासी जोशी ने दिया, जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। जोशी की मदद से इन्होंने फर्जी वेबसाइट्स को ऐसा बनाया जिससे की वे असली जैसी लगें।ॅष्ठफ्ष्ठ ब्ह्त्रर्‍ त्र्र्‍ ट्ठख्र्‍यह लोगों को मल्टी लेवल बिजनेस प्लान के नाम पर ठगते थे। लोगों से इन्वेस्टमेंट के नाम पर ७-७ हजार रुपए लेते थे। आरोपी लोगों को भरोसा दिलाते थे उनके इन्वेस्ट किए पैसे एक हफ्ते के अंदर ५ फीसदी लाभ सहित उन्हें वापस होंगे। अपनी इस ठगी को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने कई शहरों में कार्यक्रम भी किए।

About The Author: Dakshin Bharat