वस्तु एवं सेवा कर क्रांति है, भ्रम नहीं : वेंकेया नायडू

वस्तु एवं सेवा कर क्रांति है, भ्रम नहीं : वेंकेया नायडू

चेन्नई। केन्द्रीय शहरी विकास एवं सूचना तथा प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने रविवार को यहा कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लागू किया गया वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक क्रांतिकारी सुधार है और इसे किसी प्रकार का भ्रम नहीं समझा जाना चाहिए जैसा कि लोगों के एक वर्ग द्वारा इसे प्रचारित किया जा रहा है। वेंकैया नायडू ने यहां इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंस्टीट्यूट (आईसीएआई), दक्षिण भारत होटल एवं रेस्तरां संघ, विश्व तमिल आर्थिक फाउंडेशन और अरमा मेडिकल फांउडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जीएसटी के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए आयोजित मोदी (मेकिंग ऑफ डेवलपमेंट इंडिया) कार्यक्रम के दौरान कही।ज्र्‍ॅफ्ट्टर्‍ ध्य्ख्रू ·र्ैंद्यद्मष्ठ ·र्ष्ठैं झ्र्‍च्ष्ठण र्ींें प्प्तश्च ·र्ैंय् ं्यत्रब्य्फ्केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी एक अच्छा और आसान कर है। इसे लागू करने के पीछे १७ वर्षों का इतिहास है। यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था और इसे काफी सोच विचार करने के बाद लागू किया गया है। इस कर प्रणाली को लेकर लोगों के मन में किसी प्रकार का भ्रम नहीं रहना चाहिए क्योंकि इसे लागू करने से पहले आर्थिक और टैक्स विशेषज्ञों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करने से पूर्व इस पर चर्चा करने के लिए पूरे देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां पर इस पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि जीएसटी में जिस प्रकार से टैक्स का निर्धारण किया गया है वह हमेशा इसी प्रकार रहने वाला है लेकिन ऐसा नहीं है। अब टैक्स का निर्धारण करने का अधिकार जीएसटी काउंसिल के पास है जो समय-समय पर बैठक करती रहेगी। इन बैठकों में अगर कोई छोटे-मोटे मुद्दे होंगे तो उनका समाधान कर दिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लंबी अवधि में जीएसटी हमारे लिए काफी लाभदायक साबित होगा और ईमानदारी से टैक्स भुगतान करने वाले तथा देश के साधारण नागरिकांें को इसके लिए चिंता करने की जरुरत नहीं है। इससे अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी जिसे लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाने पर खर्च किया जाएगा। जीएसटी के विभिन्न टैक्स स्लैब के बारे में उन्होंने कहा कि सभी उत्पाद एक प्रकार के नहीं होते। एक कार पर जितना टैक्स लगाया जाता है उस प्रकार का टैक्स नमक पर नहीं लगाया जा सकता है और यही कारण है कि इसमें विभिन्न प्रकार के टैक्स स्लैब हैं।फ्द्य·र्ैंय्द्य द्मब्र्‍्र ·र्ैंद्यत्रर्‍ ख्ह्रद्यूय्य् ·र्ष्ठैं द्मय्द्ब झ्द्य ब्ह्वद्भय् ·र्ैंय् फ्द्बत्र्श्चद्मगौरक्षा के नाम पर भी़ड द्वारा लोगों को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गायों की रक्षा करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की मनुष्यों की रक्षा करना। उन्होंने पुलिस और जिला तथा राज्य स्तर पर कानून लागू कराने वाली एजेंसियों से अनुरोध किया कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ क़डी कार्रवाई की जाए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्त नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार गौ रक्षा के नाम पर लोगोंे की हत्या करने वालों का समर्थन नहीं करती और इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ क़डी कार्रवाई की गई है। ु्रु ब्ज्य्द्य ख्य्ैंप्ह्र त्र·र्ैं झ्ब्रुैंघ्य्ंश्च ख्ंश्च ब्स् ्यद्धज्ध्र्‍प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूरे देश में २८.५२ करो़ड जन धन खाते खोले गए हैं। लगभग ७.५ करो़ड लोगों को अपना व्यवसाय शुरु करने के लिए मुद्रा ऋण दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने ३०,००० गांवों तक बिजलद पहुंचा दी है और ५,००० अन्य गांवों तक जल्द ही बिजली पहुंचा दी जाएगी। वेंकेया नायडू ने कहा कि लोकप्रिय बकिंघम नहर को जल मार्ग के रुप में विकसित किया जाएगा और इसमें नौकाएं चलाई जाएंगी। इसके साथ देश में १०४ अन्य जल मार्गों का निर्माण भी किया जाएगा।ू्रु च्णह्ट्टह् प्रय्ब्द्यह्र द्बष्ठ्र प्रय्रुर्ङैं ब्ह्ख्र्‍ ्यप्द्बय्द्म फ्ष्ठप्य्ॅैंउन्होंने कहा कि लगभग ५० बी श्रेणी के छोटे शहरों को वायु मार्ग से जो़डा जाएगा। इस दिशा में कदम उठाना शुरु कर दिया गया है। केन्द्र सरकार ने देश मे वायु यात्रा को सुलभ और सस्ता बनाने तथा विमानन कंपनियों के लिए बेहतर माहौल कायम करने की दिशा में भी कई कदम उठाए हैं। उन्होंेने कहा कि सरकार की ओर से उठाए गए इन कदमों के कारण ही देश में विमान यात्रा करने वाले लोगों की संख्या बढी है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेशध्यक्ष तमिलसै सौंदरराजन,पार्टी के वरिष्ठ नेता चक्रवर्ती, उद्योगपति नल्ली कुप्पुस्वामी चेट्टी और पूर्व पुलिस महानिदेशक वी बालचंद्रन भी उपस्थित थे।

About The Author: Dakshin Bharat