हैदराबाद। राज्य सरकार बत्तुकम्मा त्योहार के मौके पर लगभग १ करो़ड महिलाओं को सा़डी वितरित करेगी। महिलाओं को वितरित की जानी वाली साि़डयां सरकार हैंडलूम और पावरलूम से खरीदेगी। इससे बुनकरों और मजदूरों को फायदा होगा। सरकार १८,१९ और २० सितम्बर को राशन शॉप के माध्यम से साि़डयां वितरित करेगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। बत्तुकम्मा के मौके पर सभी धर्म, जाति और समुदाय की १८ वर्ष से अधिक युवतियां और महिलाओं को सा़डी वितरित की जाएगी।ज्ञातव्य है कि तेलंगाना राज्य के लोग बत्तुकम्मा और दशहरा पर्व ब़डी धूमधाम से मनाते हैं। इसमें बत्तुकम्मा त्योहार तेलंगाना के जीवन और संस्कृति का अहम हिस्सा है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखरा राव ने राज्य के सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, एमएलसी और जनप्रतिनिधियों को सभी धर्म की महिलाओं को सा़डी वितरति करने का आदेश दिया है। महिलाओं को साि़डयां बांटने के जरिये दरअसल सरकार हथकरघा और पावरलूम पर निर्भर मजदूरों की दशा सुधारना चाहती है। सरकार का मानना है कि काम की कमी के चलते कुछ श्रमिकों ने पिछले कुछ दिनों में आत्महत्या भी कर ली है। सरकार साि़डयां खरीद कर उनकी स्थिति सुधारना चाहती है। इससे गारंटी के साथ श्रमिकों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही साि़डयां पाकर महिलाएं खुश भी होंगी। राज्य में धागे और रसायनों पर पचास प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार ने साि़डयों का ऑर्डर दे दिया है और सितम्बर माह के दूसरे सप्ताह में सभी सेंटरों पर पहुंचा दी जाएंगी। गौरतलब है कि सरकार की ओर से आईटी मंत्री केटी रामाराव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों को पत्र लिखने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्य सचिव एसपी सिंह सभी जिलाधीशों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे।
सरकार एक करोड़ महिलाओं को वितरित करेगी साड़ियां
सरकार एक करोड़ महिलाओं को वितरित करेगी साड़ियां