पटना। भाजपा के विरुद्ध विपक्षी एकता का प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेताओं ने रविवार को यहां लालू प्रसाद की महारैली में मंच साझा किया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद पहले ही कह चुके हैं कि ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’’ रैली वर्ष २०१९ के लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग के पतन का सूत्रधार होगी। रैली में जद-यू के बागी शरद यादव का मंच पर लालू ने गले लगाकर स्वागत किया। उनके साथ जद-यू के राज्यसभा सदस्य अली अनवर भी थे।राजद प्रमुख और उनकी पत्नी राब़डी देवी ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का अभिवादन किया और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने उनका चरण स्पर्श किया। भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी और सचिव डी राजा भी मंच मौजूद थे। झामुमो प्रमुख एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी रैली में पहुंचे थे। राकांपा नेता और सांसद तारिक अनवर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। रघुवंश प्रसाद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दिकी, शिवानंद तिवारी समेत शुरुआती वक्ताओं ने महागठबंधन तो़डने तथा राज्य में भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की। उन्होंने प्रसाद के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की प्रशंसा की और उन्हें बिहार का भावी नेता बताया।
जुमलेबाजों और धोखेबाजों को सत्ता से हटाए बगैर चैन नहीं लूंगा : लालू
जुमलेबाजों और धोखेबाजों को सत्ता से हटाए बगैर चैन नहीं लूंगा : लालू