युवा पीढी के मार्गदर्शक बनें पेंशनर, समाज के लिए दें अपने अनुभवों का लाभ : सर्राफ

युवा पीढी के मार्गदर्शक बनें पेंशनर, समाज के लिए दें अपने अनुभवों का लाभ : सर्राफ

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेद एवं ईएसआई विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कालीचरण सर्राफ ने कहा कि लोकतंत्र में पेंशनर समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है।सर्राफ शनिवार को स्थानीय नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में राजस्थान पेंशनर समाज की भरतपुर शाखा के वार्षिक अधिवेशन सम्मान समारोह एवं स्मारिका संकल्प २०१७ के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पेंशनरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंनें कहा कि समाज एवं सरकार को भी आपके अनुभवों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पेंशनर समाज की वह कडी है जो समाज को आगे बढाने में सहायक सि़द्ध हो सकती है। उन्होंने पेंशनरों की मांगों को पूर्ण करने के संबंध में पूरा-पूरा सहयोग करने के प्रयास करने का आश्वासन दिया।समारोह में विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक एवं वक्फ विभाग के मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि आप सभी लोगों के जीवन का अधिक समय राज्य सेवा में व्यतीत होने के बाद भी आप में इतना अधिक जज्बा है कि इस समय में से समाज से जु़डे हैं जो समाज का पथ प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में आप अपने कार्यों द्वारा अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने समय का पूरा उपयोग सकारात्मक रूप से समाज को आगे ब़ढ़ाने के लिए करें। उन्होनें आग्रह किया कि अपना परिवार पूरे समाज को मानकर कार्य करें तथा भावी पी़ढी का दिशा-निर्देशन करें। समारोह में पेंशनर समाज भरतपुर शाखा के अध्यक्ष डोरी लाल शर्मा ने पेंशनर समाज के गठन एवं विकास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होेंने पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। तथा सम्भाग मुख्यालय होने के कारण पेंशनरों का समस्त रिकॉर्ड भरतपुर कार्यालय में भिजवाने, एनएसी के माध्यम से दवाएं उपलब्ध कराने के लिए निजी दुकानों को अधिकृत करने, गम्भीर बीमारियों के लिए ब्राडेंड दवाएं उपलब्ध कराने, आरपीएमएस का बजट पारित कराने, भरतपुर संभाग मुख्यालय पर पेंशनरों के उपचार के लिए निजी चिकित्सालय अधिकृत करने, राज्य में भी वन रेंक वन पेंशन लागू करने, जिला एवं संभाग मुख्यालयों पर पेंशनर भवन उपलब्ध कराने, पेंशन हितकारी संघ की मेडिकल दवाओं की दुकानों की अनुमति दिलाने, केंसर एवं किडनी के लिए २ लाख रूपये एवं अन्य गम्भीर रोंगों के लिए ५० हजार से बढाकर १ लाख रूपये करने की मांग रखी। राजस्थान पेंशनर समाज के महामंत्री पे्रमशंकर सुमन, भजन लाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।समारोह में ९० वर्ष से ऊपर के १३ एवं ८० वर्ष से ऊपर के ३३ पेंशनरों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश फौजदार ने किया।

About The Author: Dakshin Bharat