‘विपक्षी एकजुटता के लिए पहले सीटों का बंटवारा हो’

‘विपक्षी एकजुटता के लिए पहले सीटों का बंटवारा हो’

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने आगामी २७ अगस्त को पटना में होने वाली रैली में विपक्ष को एकजुट करने के मंसूबों को झटका देते हुए इसमें खुद के शामिल होने के लिए सीट बंटवारे की शर्त रख दी हैं। मायावती ने गुरुवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बसपा विपक्ष की एकजुटता के खिलाफ नहीं है लेकिन उनकी पार्टी किसी भी क्षेत्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर की पार्टी के साथ कोई मंच तभी साझा करेगी जब यह पहले से तय हो जाय कि चुनाव में इन दलों में से किसको कितनी सीटें मिलेंगी? रैली के आयोजक यानी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व को इस बारे में स्पष्ट तौर पर बता भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के राजद द्वारा आगामी २७ अगस्त को पटना में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए देश की सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें बसपा को भी शामिल करने के लिए विशेष तौर पर कोशिश की जा रही है। मायावती ने कहा कि कोई भी कार्यक्रय तय करने के पहले सभी गठजो़ड वाली पार्टियों को समय रहते सीटों के बंटवारे की नीति तथा सिद्धांत को तय कर लेना चाहिए क्योंकि गठबंधन का बनना तथा बिग़डना पूरे तौर से सीटों के बंटवारे पर ही निर्भर करता है। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा सीटों के सम्मानजनक बंटवारे के मामले में भी कभी भी कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि रैली के सन्दर्भ में बसपा की चिन्ता यह भी है कि पूर्व के अनुभवों के अनुरूप कहीं बाद में इन पार्टियों के बीच टिकट के बंटवारे को लेकर आपसी घमासान से जनता में इस प्रकार के गठजो़ड के प्रति अविश्वास ना पैदा हो और अन्त में इसका पूरा लाभ भाजपा को ही ना मिल जाए।

About The Author: Dakshin Bharat