हैदराबाद। नांदयाल में उपचुनाव के लिए बुधवार को वोट डाले गए। इसी बीच वाईएसआर कांग्रेस पार्टी प्रमुख जगन मोहन रेड्डी का एक और विवादित बयान सामने आया। रेड्डी के भ़डकाऊ भाषण के संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से कहा है कि आयोग ने रेड्डी के कई बयानों को आपत्तिजनक और भ़डकाऊ पाया है। आयोग ने कहा है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान इस तरह की अभद्र और भ़डकाऊ भाषा का प्रयोग हिंसा भ़डका सकता है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग का कहना है कि जगन मोहन रेड्डी को गंभीर चेतावनी जारी करनी चाहिए। इसके साथ ही चुनाव आयोग का मानना है कि रेड्डी के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की जानी चाहिए।
भड़काऊ भाषण देने पर जगन मोहन रेड्डी पर दर्ज हो सकती है एफआईआर
भड़काऊ भाषण देने पर जगन मोहन रेड्डी पर दर्ज हो सकती है एफआईआर