टुमकूरु। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने शनिवार को टुमकूरु में नव निर्मित ग्लास हाउस में ७७३ करो़ड रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत की। बेंगलूरु में शुरु इंदिरा कैंटीन का हवाला देते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि उनकी सरकार भूख से ल़डने और गरीबों को किफायती दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ’’गरीब विरोधी’’ है इसलिए वह सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए किए गए उपायों की प्रशंसा नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि इंदिरा कैंटीन के लिए बेंगलूरु में पार्कों और खेलमैदानों का अतिक्रमण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की ओर से अनावश्यक और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार ने कैंटीनों की स्थापना के लिए सार्वजनिक स्थलों का अतिक्रमण किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीब हितैषी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता विपक्षी दलांे को सबक सिखाएगी जो कांग्रेस सरकार की गरीब हितैषी योजनाओं का विरोध करते हैं जिसमें अन्न भाग्या और इंदिरा कैंटीन जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों तथा भाजपा शासित राज्यांे की उपलब्धियों पर सार्वजनिक बहस करने के लिए मैं भाजपा को आमंत्रित करता हूं।सिद्दरामैया ने दोहराया कि पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्य अध्यक्ष बी.एस. येड्डीयुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो द्वारा दर्ज एफआईआर में उनकी (सिद्दरामैया की) कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि येड्डीयुरप्पा पर २५७ एक़ड से अधिक भूमि डिनोटिफिकेशन का मामला है जिसे उन्होंने अधिसूचना समिति की इजाजत के बगैर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए किया था। यहां तक येड्डीयुरप्पा ने बीडीए द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को भी नजरअंदाज किया था। येड्डीयुरप्पा के हालिया बयान कि वे राज्य की सत्ता में आएंगे तो सिद्दरामैया को जेल भेजेंगे पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्दरामैया ने कहा कि कानून के सामने हर कोई बराबर है और जिन लोगांे ने चूक की है उन्हें परिणाम भुगतना प़डेगा।
गरीब विरोधी विपक्ष को सबक सिखाएगी जनता : सिद्दरामैया
गरीब विरोधी विपक्ष को सबक सिखाएगी जनता : सिद्दरामैया