योगी नए भारत के डिजिटल मुख्यमंत्री : अखिलेश

योगी नए भारत के डिजिटल मुख्यमंत्री : अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को नए भारत का डिजिटल मुख्यमंत्री करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि वास्तविकताओं से अनभिज्ञ मुख्यमंत्री थानों में जन्माष्टमी मनाने और स़डक पर नमाज प़ढे जाने के मामलों में उलझे हुए हैं। थानों में जन्माष्टमी मनाने और स़डकों पर नमाज प़ढे जाने सम्बन्धी योगी की गुरुवार की टिप्पणी का जिक्र करते हुए यहां संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश ने कहा, जिस तरह सारी डिजिटल चीजें हवा में हैं, उसी तरह उन्हें भी चीजों के बारे में पता नहीं है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं कि सपा ने थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाने दी। मैं पूछता हूं कि मुख्यमंत्री बताएं कि पिछले १०० वर्षों में कब थानों में जन्माष्टमी नहीं मनाई गई? जहां तक स़डकों का सवाल है, तो हमारा देश बहुत अच्छा है। यहां के लोग अपने यहां दावत और मांगलिक भोज भी स़डकों पर करते हैं। थानों की जन्माष्टमी और स़डकों पर ईद की नमाज की बातें करने से नया भारत नहीं बनेगा। ·र्ष्ठैं़त्त्श्न ·र्ैंर्‍ द्मंश्च द्बष्ठट्टुह् द्मर्‍्यत्र ज्द्म-्यप्द्यह्थ्र्‍अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में अगली बार सपा की सरकार बनने पर थानों को होली, दीवाली, जन्माष्टमी, ईद समेत हर त्यौहार मनाने के लिए पांच-पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि योगी ने सत्ता संभालने के बाद कहा था कि झांसी में मेट्रो रेल चलाई जाएगी। अब तो केन्द्र सरकार ने ऐसी नीति बना दी है कि झांसी और गोरखपुर में मेट्रो चल ही नहीं सकती। झ्ैंघ्य्द्भत्र फ्ख्रडद्भह्र ·र्ैंय् र्ह्वझ्र्‍ठ्ठणक्कद्म ·र्ैंद्य द्यब्र्‍ फ्द्य·र्ैंय्द्यउन्होंने गुरुवार को औरैया में खुद को हिरासत में लिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगियों के साथ कुल ४०३ में से ३२५ सीटें जीतने वाली भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भी जनता के सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है, इसीलिए वह पुलिस की मदद से जिला पंचायत सदस्यों का घोर उत्पी़डन कर रही है। अखिलेश ने कहा कि जरूरत पर प़डने पर सपा जनता के बीच जाकर आंदोलन करेगी।

About The Author: Dakshin Bharat