पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा

अजमेर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे। यहां दरगाह में हाजिरी देने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में शाहनवाज हुसैन ने एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला किया। शाहनवाज हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की ओर से दिए गए बयान का स्वागत करते हुए कहा कि पाकिस्तान और नॉर्थ कोरिया दुनिया के लिए सबसे ब़डा खतरा है। उन्होनें कहा कि दुनिया अब इस बात को मानने लगी है और पीएम मोदी के पास पाकिस्तान की हर मर्ज की दवा मौजूद है। समय आने पर पाकिस्तान को उसकी करतूतों का क़डा जवाब दिया जाएगा। इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल देश में रहकर सरकार की आलोचना करते हैं तो समझ में आता है, लेकिन विदेश में जाकर भारत की बदनामी करना बेहद शमर्नाक है। उन्होनें कहा कि राहुल गांधी को समझना चाहिए कि दुनिया के सामने अपने देश की छवि को किस तरह से रखना चाहिए। हाल ही में अमेरिका में राहुल के दिए बयानों को शाहनवाज हुसैन ने खारिज किया और कहा कि देश में इस वक्त कौमी एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का मौहाल है जिसे अनावश्यक रुप से खराब करने की कोशिश की जा रही है। शाहनवाज हुसैन ने प्रदेश में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में हो रहे विकास कार्यों की भी जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी के प्रदेश दौरे के बाद राजस्थान में भी एक नई ऊर्जा प्रवाहित हुई है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होनें कहा कि कांग्रेस के पास केवल आलोचना करने के कोई काम नहीं बचा है। उन्होनें प्रदेश में होने वाले तीनों उपचुनाव में भाजपा की जीत का भी दावा किया।

About The Author: Dakshin Bharat