सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होंगे लालू और तेजस्वी

सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होंगे लालू और तेजस्वी

नई दिल्ली/पटना। आईआरसीटीसी के दो होटलों के देखभाल की जिम्मेदारी एक निजी फर्म को दिए जाने के क्रम में हुई कथित अनियमितताओं के मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को और उनके पुत्र तेजस्वी यादव मंगलवार को सीबीआई के समक्ष पेश नहीं होंगे। सूत्रों ने बताया कि लालू ने रांची की अदालत में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई के कारण जबकि तेजस्वी ने अपने पूर्व-निर्धारित राजनीतिक कार्यों की वजह से सीबीआई द्वारा तय तारीख पर उपस्थित होने में असमर्थता जताई है। सीबीआई ने लालू को ११ सितंबर जबकि तेजस्वी को १२ सितंबर को उपस्थित होने का सम्मन भेजा था। एजेंसी के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, हम ताजा सम्मन की नई तारीख तय करेंगे। आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के दो होटलों बीएनआर रांची और पुरी के देखभाल की जिम्मेदारी विनय और विजय कोचर के मालिकाना हक वाली कंपनी सुजाता होटल को सौंपी और इसके बदले लालू ने एक बेनामी कंपनी के जरिये तीन एक़ड महंगी जमीन प्राप्त की। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि लालू ने अवैध तरीके से कोचर बंधुओं को लाभ पहुंचाने के लिए रेल मंत्री के अपने पद का दुरूपयोग किया और इसके बदले डिलाइट नामक बेनामी कंपनी के माध्यम से महंगी जमीन ली।

About The Author: Dakshin Bharat