पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले के विरोध में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की भागलपुर में की गई जनसभा को ’’नुक्क़ड नाटक’’ बताया और कहा कि यह उनके लिए आत्मघाती साबित होगा। नीतीश ने सोमवार को यहां अपने आवास पर आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि घोटाले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।्यज़्ब्ष्ठ्र फ्र्द्धर्ृय्ंश्च झ्द्य द्नद्यह्फ्य् द्मब्र््र, प्ष्ठ र्ङ्गय् द्भय् फ्प्ह्श्चङ्गय् ़द्भय्द्भय्ध्द्भ ज्य्ॅैंकिसी को इस जांच पर भरोसा नहीं है और अदालत से जांच की निगरानी चाहते हैं तो वे उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय जाएं। अदालत जांच की निगरानी करे यह कहना बिहार सरकार के क्षेत्राधिकार में नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घोटाले का खुलासा उन्होंने किया था। चार-पांच दिन की जांच में जैसे ही लगा कि घोटाला बहुत ब़डा है तो उन्होंने तुरंत इसकी सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा कर दी। उन्होंने कहा कि जिनके पास सृजन घोटाले में उनके या किसी और के खिलाफ कोई सबूत हैं तो वह उसे सीबीआई को क्यों नहीं देते? सीबीआई जांच कर रही है। वह अपनी जांच में उस सबूत का इस्तेमाल कर सकती है।द्धय्ढ्ढण फ्ष्ठ र्ींब ्यज्ध्ष्ठ्र झ्श्नद्नय्यप्त्रनीतीश कुमार ने उत्तर बिहार और सीमांचल में इस साल आई बा़ढ का जिक्र करते हुए कहा कि बा़ढ से राज्य को काफी नुकसान हुआ है। राज्य के १९ जिलों में बा़ढ की स्थिति उत्पन्न हुई, जहां १८७ प्रखंडों के २३७१ पंचायतों के अन्तर्गत एक करो़ड ७१ लाख ६४ हजार लोग प्रभावित हुए। प्रभावितों को सहायता देने के लिए राज्य सरकार की ओर से युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बा़ढ प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से प्रति परिवार ६ हजार रूपए का नगद अनुदान आरटीजीएस के माध्यम से दिया जा रहा है। अब तक १३ लाख परिवारों को अनुदान दिया जा चुका है और आने वाले एक सप्ताह में सभी पीि़डतों को अनुदान उपलब्ध करा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी २६ अगस्त को प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर पूर्णिया में एक बैठक की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री को बा़ढ से हुई क्षति की जानकारी दी गई थी। द्मह्ट्टद्धैंख्रर् ·र्ैंय् ृफ्द्य ध्ैंद्धष्ठ ृप्यथ्द्बष्ठ्र ्यख्रक्वष्ठख्य्नोटबंदी के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि नोटबंदी का असर लंबे अवधि में दिखेगा। नोटबंदी से किसके पास कितना पैसा है, इसके बारे में उन्हें समझाना तो होगा ही। नोटबंदी गरीबों को अच्छा लगा था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद अब बेनामी संपति पर हमला शुरू हो गया है। बेनामी संपति पर जब पूरे देश में हमला होगा तथा बेनामी संपति को जब्त किया जाएगा तो इसका और फायदा होगा। द्मर्त्रर्प्रय् द्मष्ठ झ्श्नश्ररुद्म ·र्ष्ठैं झ्यद्यज्द्मह्र फ्ष्ठ ·र्ैंर् द्धय्त्र, क्वभद्य फ्ष्ठ झ्र््यठ्ठणक्कत्र झ्यद्यप्य्द्य फ्ष्ठ ्यद्बध्द्मष्ठ ·र्ैंय् ृद्मरुद्यह्थ् ्य·र्ैंद्भय्मुख्यमंत्री नीतीश ने हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में आज जहां एक बार फिर वहां के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर से बात कर पीि़डत परिवार से मिलने का अनुरोध किया वहीं, प्रद्युम्न की माँ से बात कर उन्हें ढांढस भी बंधाया। कुमार ने सुबह छात्र प्रद्युम्न की मां और चाचा से दूरभाष पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने पीि़डत के परिवार से बात करने के बाद एक बार फिर हरियाणा के मुख्यमंत्री से दूरभाष पर बात की और उनसे छात्र प्रद्युम्न के परिवार से मिलने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीि़डत परिवार से मुख्यमंत्री के मिलने से परिवार का मनोबल ब़ढेगा। साथ ही जांच में निष्पक्षता एवं तेजी आएगी।
लालू का भागलपुर में नुक्कड़ नाटक साबित होगा आत्मघाती : नीतीश
लालू का भागलपुर में नुक्कड़ नाटक साबित होगा आत्मघाती : नीतीश