लखनऊ। दिवाली और अन्य त्यौहारों के मौके पर उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण बनाए रखने की तैयारियां शुरू हो गई हैं्। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सतर्क कर दिया है, ताकि प्रदेश की दीपावली अपराधमुक्त हो। इसके साथ ही उन्होंने बागपत, मथुरा, गोंडा, देवरिया, आजमगढ़ में हुई हाल की घटनाओं की पुनरावृत्ति होने पर अधिकारियों को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
इस बारे में योगी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पिछले कई दिनों से अधिकारियों के साथ लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत और समीक्षा कर रहे हैं्। वहीं, विभिन्न जिलों के थानों में दर्ज गंभीर अपराध की शिकायतों की जानकारी लेकर पीड़ितों से भी उन्होंने फीडबैक लेना शुरू कर दिया है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री इस बात से नाराज हैं कि जिलों में न तो शिकायतों का निस्तारण ढंग से हो पा रहा और न ही पुलिस कानून-व्यवस्था ढंग से संभाल पा रही है। बलिया में आगजनी की घटनाओं पर भी मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई्।