मोदी के समक्ष नीतीश याचना करते रहे, नहीं मिला दर्जा : लालू

मोदी के समक्ष नीतीश याचना करते रहे, नहीं मिला दर्जा : लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर याचना करते रहे लेकिन वह प्रदेश के लोगों को बेवकूफ बनाकर चले गए। यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के बहाने आए प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से लोगों को आशा थी कि पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश उनके समक्ष हाथ जो़डकर याचना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री याचना करते रहे लेकिन इस पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। राजद अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि कॉलेजों में शिक्षक नहीं हैं जिसके कारण कक्षा में प़ढाई नहीं हो रही है। जबतक प्रदेश में शिक्षक नहीं रहेंगे तबतक बच्चे प़ढेंगे कैसे?उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है और इस पर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि भारत विश्वगुरु बनेगा जो एक ़ढोंग है। मोदी और मुख्यमंत्री को बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने की आदत हो गई है और इस बार भी दोनों ने लोगों को ठगा है।

About The Author: Dakshin Bharat