मजाक उड़ाने से नहीं बदलता विकास का मिजाज : नकवी

मजाक उड़ाने से नहीं बदलता विकास का मिजाज : नकवी

इलाहाबाद। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कहा कि ‘विकास’’ का मजाक उ़डाने से ‘विकास’’ का मिजा़ज नहीं बदलता। नकवी ने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव-गरीब, किसान, नौजवान को केंद्र बिंदु बना कर ’’विकास का मिजा़ज’’ बनाया है। ’’भ्रष्टाचार मुक्त-विकास युक्त’’ व्यवस्था केन्द्र सरकार सरकार का संकल्प भी है और सोच भी है। उन्होेंने कहा, कुछ राजनैतिक दल और गिने चुने लोग, मोदी को कोसते-कोसते, जनता से कोसों दूर हो गए हैं। कोसने वालों और काम करने वालों के बीच कम्पटीशन चल रहा है। इस कम्पटीशन में जीत काम करने वालों की ही होगी।नकवी ने कहा कि कुछ लोग मोदी को कोसना अपना अधिकार समझते हैं, जबकि मोदी देश की प्रगति के लिए काम करना अपना धर्म समझते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, हमने पिछले तीन सालों में ’’घोटालों की विरासत’’ और ’’लूट की सियासत’’ को पागलखाने के दरवाजे पर ख़डा कर दिया है। दिल्ली की सत्ता के गलियारे से सत्ता के दलालों की नाकेबंदी, लूट लॉबी पर तालेबंदी ने बेइमानी के बाहुबलियों में बौखलाहट पैदा कर दी है। ऐसे लोग हर पल इस कोशिश में लगे हैं कि कैसे साबित किया जाए कि मोदी सरकार नाकाम हुई है जबकि ऐसे लोगों के दुष्प्रचार के बावजूद देश की जनता देख रही है कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर एक कामयाब सरकार साबित हुई है।

About The Author: Dakshin Bharat