चेन्नई। इन दिनों राज्य में सुपरस्टार कमल हासन के राजनीति में आने की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत प़डती है तो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए साक्षात्कार में कमल हासन ने कहा कि राजनीति में कोई अछूत नहीं होता है। अगर लोगों की भलाई के लिए जरूरत प़डी तो मैं भाजपा के साथ भी जा सकता हूं। ज्ञातव्य है कि बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा है कि कमल हासन राजनीति में आ सकते हैं और वह अपनी पार्टी भी बना सकते हैं।कमल हासन ने कहा है कि वह नहीं जानते हैं कि उनकी विचारधारा भाजपा की विचारधारा से मेल खाती है या नहीं। लेकिन अगर लोगों की भलाई के लिए उनकी विचारधारा रास्ते में नहीं आती है तो वह साथ आ सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही राजनीति में अपने प्रवेश का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर कुछ अच्छा करने के लिए अभिनय छो़डना प़डे तो वह छो़ड देंगे। हाल ही में कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। केजरीवाल खुद उनके चेन्नई आवास पर पहुंचे थे। केजरीवाल से मिलने के बाद कमल हासन ने कहा था कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ ल़डने के लिए एकजुट हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मौजूदा हालातों के बारे में बात की। मेरे लिए यह सीखने की बात है। उन्होंने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ ल़डाई ल़डेगा वह मेरे साथ है।
कमल हासन ने कहा, जरुरत पड़ा तो जाऊंगा भाजपा के साथ
कमल हासन ने कहा, जरुरत पड़ा तो जाऊंगा भाजपा के साथ