लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि पुत्र के नाते अखिलेश को उनका आशीर्वाद है लेकिन उनके निर्णयों से वह सहमत नहीं हैं। मुलायम सिंह यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सोमवार को राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज थीं। कयास लगाए जा रहे थे कि वह किसी नई पार्टी या मोर्चे का गठन कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने इससे साफ इन्कार कर दिया। सपा संस्थापक ने कहा, अखिलेश अपनी जुबान के पक्के नहीं हैं। एक ब़डे नेता ने भी कहा है कि जो बाप का नहीं हुआ वह किसी का क्या होगा। अखिलेश ने बाप को धोखा दिया है। उन्होने कहा कि अखिलेश के तमाम ऐसे निर्णय हैं जिससे वह सहमत नहीं हैं। कई सवालों के उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। उनसे पूछा गया कि वह अखिलेश के साथ हैं या शिवपाल के, तो उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के साथ हैं। उनसे सवाल किया गया कि क्या वह समाजवादी पार्टी के संरक्षक के रुप में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं तो उनका जवाब था कि वह सपा कार्यकर्ताओं, गरीबों और मजदूरों की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।
पुत्र के नाते आशीर्वाद, अखिलेश के निर्णयों से सहमत नहीं : मुलायम
पुत्र के नाते आशीर्वाद, अखिलेश के निर्णयों से सहमत नहीं : मुलायम