लखनऊ। फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूत समाज के विरोध के चलते देश में बवाल मचा हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी इस फिल्म के गाने पर डांस करके विवादों में घिर गई हैं। अपर्णा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह घूमर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। विडियो वायरल होने के बाद उन्हें कई लोगों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है। अपर्णा के भाई अमन बिष्ट की सगाई लखनऊ के एक पांच सितारा होटल में थी। बताया जा रहा है कि सगाई के समारोह में अपर्णा ने खास प्रसतुति दी। स्टेज पर उन्होंने विवादित फिल्म पद्मावती के घूमर गाने पर डांस किया। उनके डांस का यह विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अपर्णा यादव का विडियो वायरल होने के बाद कई राजपूत संगठनों ने उनका विरोध किया है। कई लोगों ने उनकी आलोचना की है। संगठनों का कहना है कि अपर्णा यादव जिस परिवार की बहू हैं, उन्हें यह सब शोभा नहीं देता है। कुछ लोगों ने कहा कि जिस गाने को लेकर उनका समाज दर्द महसूस कर रहा है, उस पर वह नृत्य करती हैं तो यह उनकी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है। वह हमें चि़ढा रही हैं। हमें दर्द देने की कोशिश कर रही हैं, वह ऐसा न करें तो ही उनके लिए बेहतर होगा। राजपूत संगठनों ने इस गाने को पूरे समाज का अपमान बताया था।
मुलायम की बहू ‘घूमर’ पर थिरकी तो विवाद शुरू
मुलायम की बहू ‘घूमर’ पर थिरकी तो विवाद शुरू