पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा कम किए जाने पर उनके बेटे तेज प्रताप ने तल्ख टिप्पणी की है। जब पत्रकारों ने बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप से पूछा कि लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा कम किए जाने पर वो क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि लालू का मर्डर करवाने का साजिश है। हम लोग तमाम कार्यक्रमों में जाते रहते हैं। उनको मुंहतो़ड जवाब हम देंगे। नरेंद्र मोदी का खाल उधे़डवा लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनके पिता और उनकी जान की कीमत नहीं है क्या? उन्होंने कहा कि सदन नहीं चलने देंगे, चीर देंगे। क्या हमारे और हमारे पिता के जान की जिम्मेवारी लेगी सरकार? गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने रविवार को एक ब़डा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की एनएसजी सुरक्षा को पूरी तरह से हटा दिया है। यही नहीं, केंद्र सरकार ने लालू यादव की जेड प्लस कैटेगरी सूरक्षा को हटा दिया है और अब आरजेडी नेता के पास सिर्फ जेड कैटेगरी ही रह गई है। लालू यादव के अलावा, बिहार के एक और नेता जीतन राम मांझी से भी केंद्र सरकार ने उनसे नेशनल सिक्योरिटी छीन ली है सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने रविवार शाम को वीआईपी लोगों की सुरक्षा को लेकर विचार करते हुए यह निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय के बाद, लालू यादव के पास अब सिर्फ ३५ सीआरपीएफ कमांडो रह गए हैं। सूत्रों की मानें तो सरकार के इस निर्णय के बाद तत्काल प्रभाव से लालू यादव की सुरक्षा में लगे सभी ८ एनएसजी कमांडो को हटा दिया है। वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा में लगे सभी ४६ सीआरपीएफ बॉडीगार्ड को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। केंद्र सरकार ने मांझी को वीआईपी लिस्ट से बाहर कर दिया है और वे अब सिर्फ बिहार के ही वीआईपी है, जिनकी सुरक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी रह गई है। सरकार के इस निर्णय के बाद बिहार में किसी भी नेता के पास अब जेड प्लस सिक्योरिटी नहीं है। बिहार में फिलहाल १८ वीआईपी के लिए जेड कैटेगरी सुरक्षा दी गई जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है।
मोदी की खाल उधड़वा लेंगे : तेज प्रताप
मोदी की खाल उधड़वा लेंगे : तेज प्रताप