बीसलपुर बांध में सरकार ने डेढ़ साल का पानी रखा रिजर्व : गोयल

बीसलपुर बांध में सरकार ने डेढ़ साल का पानी रखा रिजर्व : गोयल

जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून अधिकांश इलाकों में कम मेहरबान हुआ और इसके चलते पेयजल संकट पैदा न हो इसलिए सरकार ने कवायद शुरू कर दी है। राजधानी जयपुर और अजमेर के लाखों लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में भी इस बार पानी की आवक कम हुई है।जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने सोमवार को राजधानी जयपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में आयोजित जन सुनवाई में बताया कि इस साल बरसात में बीसलपुर का पानी की आवक कम हुई है। लिहाजा राज्य सरकार ने आगामी डेढ साल के लिए पानी को रिजर्व कर रखा है। गोयल ने बताया कि बीसलपुर के द्वितीय फेज के लिए ब्राह्मणी नदी से जो़डने के लिए ५८ सौ करो़ड का प्रोजेक्ट भारत सरकार को भेजा हुआ है।उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रदेश के सभी लोगों को पेयजल मिले, इसको लेकर राज्य सरकार वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को ध्यान मे रखकर योजनाएं बना रही है। इसके लिए वित्तीय सहायता के प्रोजेक्ट तैयार कर केन्द्र को योजनाएं भेजी जा चुकी हैं।उन्होंने बताया कि अभी २५ नम्बर को पेयजल और स्वच्छा मंत्रालय के साथ बैठक हुई थी। इस बैठक में इस्टर्न राजस्थान के १३ जिलों के लिए ३७ हजार करो़ड की योजनाओं के अलावा जायका योजना के तहत छह प्रोजेक्ट भी चर्चा हुई है।

About The Author: Dakshin Bharat