जोधपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते हुए दिख रहे हैं। जोधपुर आए गिरिराज ने राम मंदिर विवाद पर बोलते हुए कहा की भारत में रहने वाले मुस्लिम बाबर की नहीं बल्कि राम की औलाद हैं। राम मंदिर तो भारत में ही बनेगा।उन्होंने कहा कि मुस्लिम भाइयों को इसमें सहयोग देना चाहिए क्योंकि उनके व हिंदुओं के पूर्वज एक हैं और दोनों को मिलकर पूर्वज के मंदिर बनाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने मंदिर नहीं बनाने की पैरवी करने वालों पर तंज कसते हुए कहा की करो़डों लोगों की आस्था के प्रतीक भगवान राम का मंदिर भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? इसके साथ ही उन्होंने पदमावती फिल्म के विवाद पर भी बोलते हुए कहा की फिल्मकार बार-बार हिंदू समुदाय को ही क्यों निशाना बनाते हैं? आखिर करो़डों लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए पदमावती के शौर्य से खिलवा़ड क्यों किया जा रहा है? क्या किसी में हिम्मत है कि अन्य समुदाय पर ऐसी विवाद वाली फिल्म बना सके? हिंदू उदार है इसलिए हर कोई हमेशा इसको ही टारगेट करता है।बता दें कि वैसे यह पहली बार नहीं है जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ऐसा बयान दिया हो। वह हमेशा ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि इस तरह की बयानबाजी को लेकर उन्हें कई बार फटकार भी प़ड चुकी है।
मुस्लिम बाबर की नहीं, राम की औलाद हैं : गिरिराज सिंह
मुस्लिम बाबर की नहीं, राम की औलाद हैं : गिरिराज सिंह