गुजरात में चुुनाव दो चरण में, मतगणना 18 दिसंबर को

गुजरात में चुुनाव दो चरण में, मतगणना 18 दिसंबर को

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के चुनाव की घोषणा होने के 12 दिन बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को गुजरात विधानसभा के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करते हुए दो चरणों में नौ तथा 14 दिसंबर को मतदान कराने का फैसला किया है तथा मतगणना 18 दिसंबर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों के लिए नौ दिसंबर को मतदान कराया जाएगा और दूसरे चरण में शेष 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। कुल 182 सीटों मे से 13 अनुसूचित जाति और 27 अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित हैं।

पहले चरण की अधिसूचना 14 नवंबर को जारी की जाएगी। नामाकंन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर होगी और नामाकंन पत्रों की जांच 22 नवंबर को की जाएगी। नाम 24 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।

दूसरे चरण की अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र 27 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 नवंबर को की जाएगी तथा नाम 30 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे।

जोति ने बताया कि सभी सीटों की मतगणना 18 दिसंबर को की जाएगी।

चुनाव में कुल चार करोड़ 33 लाख 37 हजार 492 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। मतदान केंद्रों की कुल संख्या 50128 है और सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम के साथ वीपीपैट का भी इस्तेमाल होगा। गत वर्ष 44579 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

About The Author: Dakshin Bharat